Rs. 5000, कोविड से मोत होने पर देगी असम सरकार, जाने कैसे मिलेंगे

कोरोना वायरस जिसे (COVID-19) के नाम से भी जाना जाता, अब भारत में एक विक्रांत रूप ले चुका है। अभी के ताज़ा आँकड़े देखें जाये तो इंडिया बढ़ते हुएँ केस के मामले में दूसरे पायदान पर पहुँच चुका। एक नम्बर पर अभी भी अमेरिका है।

ज़रूरी बातें : आप से निवेदन है की आप सुरक्षित रहे ओर घर पर रहे। बिना किसी काम के घर से बाहर नही निकले ओर इस बीमारी को रोकने में भारत सरकार का सहयोग करे ओर दूसरों को भी इस जानकरी से समय समय पर अवगत करवाते रहे। ओर एक अच्छे नागरिक बने।

बढ़ती कोरोना महामारी को मध्य नज़र रखते हुआ सरकार समय समय पर अलग-अलग सेवायें ले कर आती रही है। जिसका मक़सद है कि लोगों की सीधे मदद की जाये ओर मानवता को अच्छे हाल में पहुँचाया जाए।

कोविड-19 की मदद के लिये रु 5000 देगी सरकार

हाल ही में सबसे पहले कोरोना महामारी में आर्थिक मदद की शुरूवात करने वाली असम की सरकार ने इसकी पहल की है। दिसपुर की एक न्यूज़ के अनुसार कोविड-19 की वजह से मोत के शिकार होने वाले लोगों के अंतिम संस्कार के लिये पाँच हज़ार रुपय की राशि देगी।

अब तक देशभर में सरकार के द्वारा फ़्री में कोरोना पसेंट्स का इलाज करवाने के साथ साथ ओर भी लाभ से निर्मित स्कीम जारी कर रही है। इसमें एक यह भी है की अब सरकार, कोरोना की वजह से होने वाले मोत के बाद उसके परिवार वालों को रुपये 5000 की राशि देगी। जिससे की वो अंतिम संस्कार का ख़र्च संभाल पाये।

यह राशि नेशनल हेल्थ मिशन से दी जाएगी। दूसरी बात यह है की ये राशि सिर्फ़ उन लोगों को दी जाएगी जो परिवार ग़रीबी की वजह से अंतिम संस्कार नही कर पा रहे है।

जाने कैसे मिलेंगे कोविड-19 में 5000 रुपये

सरकार ने इस स्कीम को सिर्फ़ ज़रूरतमंदो को देने का ऐलान किया है जिसमें कुछ ज़रूरी काग़ज़ात की भी ज़रूरत होगी। जैसे की आपका कोई भी एक पहचान पत्र / आई॰डी॰ जिसमें समिल है

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबूक की कापी
  • चुनाव निर्वाचन कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेन्स
  • पास्पोर्ट
  • किसान कार्ड

इनके साथ ही आपके पास कुछ ज़रूरी फ़ॉर्मैलिटीज़ के डॉक्युमेंट की भी होना आवश्यक है जैस :

  • मर्तक की आईडी
  • होस्पिटक से डिस्चार्ज की पर्ची
  • कोविड -19 की वजह से हुई मूर्तु का प्रमाण-पत्र (जो की हॉस्पिटल से ही बनेगा)
  • राशन कार्ड
  • ग़रीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाला आधार सर्टिफ़िकेट (जैसे : बी॰पी॰एल॰ कार्ड)

दोस्तों आप युवा है ओर सरकार के इस क़दम को समझे ओर इस योजना का ग़लत उपयोग नही करे ओर ना ही किसी ओर को करने दे। ओर हाँ ग़रीब को इसका लाभ दिलवाने की भी पूरी कोशिश करे।

इस न्यूज़ को अपनो में भी ज़रूर शेर करे नीचे सोशल मीडिया लिंक्स उपलब्द है उनके ज़रिये इसे सबके पास पहुँचाये। धन्यवाद !!!

Leave a Comment