GK Question in Hindi – विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले अलग अलग विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत शृंख्ला का सामान्य ज्ञान इस पोस्ट में एम॰सी॰क्यू॰ के तहत यहाँ पर डाला गया है। समय के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से जमा होने वाले सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर इस विशिष्ट शिक्षण में शामिल किये गये है। जी॰के॰ के इस प्रकार के प्रशन केवल व्यापक प्रशिक्षण ओर एक ही माध्यम तक सीमित जानकरी के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान के प्रशनौतर लगभग सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य रूप से पूछे जाते है। यहाँ पर सामान्य ज्ञान (General Knowledge) के काफ़ी सारे महत्वपूर्ण Questions ओर उनके Answer लिस्ट में जले गये है। भविष्य में ओर प्रशन भी इसमें जोड़ें जाएँगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने ओर Competitive Exam के लिये Hindi GK की तैयारी नियमित यहाँ से कर सकते है।
जीके क्वेस्चन इन हिंदी | जेनरल नॉलेज क्वेस्चन | जीके क्वेस्चन आन्सर
निम्नलिखित वर्गों में से किसमें जंतुओं की संख्या सबसे अधिक होती है ?
- (A) मैमेल्स
- (B) रेप्टीलिया
- (C) इंसेक्टा
- (D) पाइसेज
देश के प्रथम मार्शल आर्ट्स विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ की गई है ?
- (A) जोधपुर
- (B) उदयपुर
- (C) हिसार
- (D) जयपुर
महात्मा गाँधी के पांचवें पुत्र के नाम से जाने जाते हैं ?
- (A) गोकुल भाई भट्ट
- (B) जमनालाल बजाज
- (C) भोगीलाल पण्डया
- (D) विजय सिंह पथिक
ब्रह्मा, विष्णु और महेश की त्रिमूर्ति वाला प्रसिद्ध मन्दिर किस शहर में है ?
- (A) रामेश्वरम्
- (B) सुचिन्द्रम्
- (C) मदुरई
- (D) चिदम्बरम्
वर्धमान महावीर तीर्थंकर थे ?
- (A) 22वें
- (B) 23वें
- (C) 24वें
- (D) 25वें
पीतल पर मीनाकारी की कला का सम्बन्ध है ?
- (A) जयपुर और अलवर से
- (B) अलवर और भरतपुर से
- (C) अजमेर और भरतपुर से
- (D) बीकानेर और नागौर से
निम्नांकित स्थानों में से कौनसा स्थान मूर्तिकला तथा पच्चीकारी से सुशोभित बौद्ध गुफा मन्दिरों के लिए प्रसिद्ध है ?
- (A) खजुराहो
- (B) एलीफेंटा
- (C) अजन्ता
- (D) एलोरा
उत्तराखण्ड राज्य का प्रसिद्ध ‘कार्बेट नेशनल पार्क‘ निम्नलिखित में से किस जिले में स्थित है ?
- (A) नैनीताल
- (B) चमोली
- (C) अल्मोड़ा
- (D) हरिद्वार
चीन किस क्षेत्र में दुनिया का सबसे अधिक ऊंचाई वाला क्लाउड कंप्यूटिंग डाटा सेंटर बना रहा है ?
- (A) तिब्बत
- (B) ताइवान
- (C) हांगकांग
- (D) बीजिंग
राजस्थान की सीमा कितने राज्यों की सीमाओं को स्पर्श करती है ?
- (A) 5
- (B) 4
- (C) 6
- (D) 8
अकबर ने किस कछवाहा शासक को ‘फर्जद‘ (पुत्र) कहा, ‘राजा‘ की उपाधि दी तथा अपने ‘नवरत्न‘ में शामिल किया ?
- (A) भगवान दास
- (B) भारमल
- (C) मान सिंह
- (D) मिर्जा राजा
राज्य की आकस्मिकता निधि किसके द्वारा संचालित की जाती है ?
- (A) भारत के प्रधान मंत्री
- (B) मुख्यमंत्री के
- (C) भारत के राष्ट्रपति
- (D) राज्य का राज्यपाल
मुस्लिम धर्म में किस अंक को शुभ माना जाता है ?
- (A) 777
- (B) 786
- (C) 789
- (D) 780
किस शताब्दी में प्रिण्टिंग प्रेस की खोज हुई ?
- (A) 14 वीं
- (B) 15 वीं
- (C) 13 वीं
- (D) 12 वीं