SSC GD, CGL, MTS, CHSL (10+2), Indian Railways Group D, Level 1 जैसी (All Competitive Exams), IBPS, CRPF, CISF, IAS, RAS भर्ती की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को प्रैक्टिस सेट, मॉक टेस्ट, ऑनलाइन टेस्ट, जीके के अति महत्वपूर्ण प्रशन इत्यादि की आवश्यकता पड़ती है. इसलिए हम आपको ऑनलाइन मॉक टेस्ट उपलब्ध करवा रहे हैं. यह विभिन्न भर्ती को लेकर मॉक टेस्ट (GK Online test paper) है. अन्य ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिंक आपको नीचे मिल जाएंगे । ऑनलाइन मॉक टेस्ट सभी भर्तियो के लिए अति महत्वपूर्ण है ।
दोस्तों प्रत्येक मॉक टेस्ट आपको ईमानदारी से देना है । ताकि आप खुद अपनी तैयारी की जांच कर पाए, मॉक टेस्ट खत्म होने के बाद अपना रिजल्ट जरूर चेक करें । जिससे आपको यह आइडिया हो जाएगा, कि आप की तैयारी कैसी है ओर आपको कितनी मेहनत ओर करने की ज़रूरत है ।
Test Details
Quick Information
Type of Quiz | Indian GK (General Knowledge) |
Category | GK |
No. of Queries | 40 |
Exam Time | 30 Minutes |
Question Types | MCQs (बहुविकल) |
सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर क्विज़
♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠
♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠♠
Examsedu की मॉक टेस्ट की विशेषताये :
- यहाँ पर आप को 40 प्रश्नो का एक पेपर मिलता है प्रत्येक मॉक टेस्ट में।
- जिसमें सभी प्रश्नो के लिये चार आप्शन होंगे, आप को सही आन्सर का चयन करना है।
- सभी प्रश्नो को एक निश्चित समय के अंदर करना है, जिससे कि आप का पेपर हल करने की तैयारी हो सके।
- मॉक टेस्ट समाप्त होने पर आप को टेस्ट को Finish / Complete करना है जिसके बाद आप को सभी प्रश्नो के सही उतर दिखाई देंगे ओर आप को अपने उत्तर का मिलान करना चाहिए।
- रोज़ आप एक ओर एक से अधिक पेपर हल कर सकते है। हमारे सारे पेपर हमेसा के लिये फ़्री होंगे।
Results of Indian GK Quiz
- इस पेज में आपको GK से सम्बंधित सभी टॉपिक के अनुसार ऑनलाइन मॉक टेस्ट के लिंक उपलब्द करवाए जा रहे है। Start Quiz की मदद से आप अपनी तैयारी को ओर भी बेहतर बना सकते है।
- क्विज़ को पूरा करने के बाद आप अपना स्कोर ओर सभी प्रश्नो के उत्तर इसी पेज पर देख सकते है।
- टेस्ट रिज़ल्ट आप के द्वारा हल किए गए प्रश्नो के सही उत्तर आधार पर जारी किया जाएगा ।