Indian GK Question in Hindi – विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में पूछे जाने वाले अलग अलग विषयों के बारे में तथ्यों की एक विस्तृत शृंख्ला का भारत का सामान्य ज्ञान इस पोस्ट में एम॰सी॰क्यू॰ के तहत यहाँ पर डाला गया है। समय के साथ साथ विभिन्न माध्यमों से जमा होने वाले सामान्य ज्ञान के अति महत्वपूर्ण प्रशन उत्तर इस विशिष्ट शिक्षण में शामिल किये गये है। जी॰के॰ के इस प्रकार के प्रशन केवल व्यापक प्रशिक्षण ओर एक ही माध्यम तक सीमित जानकरी के आधार पर प्राप्त किया जा सकता है। सामान्य ज्ञान के प्रशनौतर लगभग सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में अवश्य रूप से पूछे जाते है। यहाँ पर भारतीय सामान्य ज्ञान (Indian General Knowledge) के काफ़ी सारे महत्वपूर्ण Questions ओर उनके Answer लिस्ट में जले गये है। भविष्य में ओर प्रशन भी इसमें जोड़ें जाएँगे। आप अपने सामान्य ज्ञान को बढ़ाने ओर Competitive Exam के लिये Hindi GK की तैयारी नियमित यहाँ से कर सकते है।
चन इन हिंदी | जेनरल नॉलेज क्वेस्चन | जीके क्वेस्चन आन्सर
- भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
- (A) महाराणा प्रताप
- (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
- (C) भरत चक्रवर्ती
- (D) अशोका मौर्या
- भारत का सबसे बड़ा शहर कौन है ?
- (A) मुंबई
- (B) कोलकाता
- (C) दिल्ली
- (D) मद्रास
- भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन है ?
- (A) उत्तर प्रदेश
- (B) महाराष्ट्र
- (C) राजस्थान
- (D) मध्यप्रदेश
- भारत में कुल कितने राज्य है ?
- (A) 28
- (B) 29
- (C) 36
- (D) 15
- भारत का सबसे लम्बी नदी कौन है ?
- (A) गण्डकी
- (B) कोसी
- (C) ब्रह्मपुत्र
- (D) गंगा
- भारत का सबसे चौड़ी नदी कौन है ?
- (A) ब्रह्मपुत्र
- (B) गोमती
- (C) गंगा
- (D) चम्बल
- भारत का सबसे ऊँची मीनार कौन है ?
- (A) चारमीनार
- (B) कुतुब मीनार
- (C) झूलता मीनारा
- (D) शहीद मीनार
- भारत का सबसे लम्बा बाँध कौन सा है ?
- (A) भाखड़ा बांध
- (B) इंदिरा सागर बांध
- (C) हीराकुण्ड बाँध
- (D) नागार्जुन सागर बाँध
- भारत का सबसे लम्बी सुरंग है ?
- (A) चेनानी– नैशारी सुरंग
- (B) जवाहर सुरंग
- (C) मलीगुड़ा सुरंग
- (D) कामशेट सुरंग
- भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
- (A) हरमंदिर साहिब
- (B) हाम्पी
- (C) स्टैच्यू ऑफ यूनिटी
- (D) गोमतेश्वर
- भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?
- (A) 1917
- (B) 1915
- (C) 1916
- (D) 1925
- भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय है ?
- (A) श्री पदमावती महिला विशवविद्यालय
- (B) एस.एन.डी.टी. महिला विश्वविद्यालय
- (C) वनस्थली विद्यापीठ
- (D) LSR महिला विश्वविद्यालय
- भारत का प्रथम महिला विश्वविद्यालय कहाँ स्थापित हुआ था ?
- (A) दिल्ली
- (B) कोलकाता
- (C) मुम्बई
- (D) बैंगलुरू
- एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
- (A) कमलजीत संधू
- (B) सुचेता कृपलानी
- (C) राजिया बेगम
- (D) बछेंद्री पाल
- माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?
- (A) कल्पना चावला
- (B) रजिया सुल्तान
- (C) बछेन्द्री पाल
- (D) सुचेता कृपलानी